है वेग पवन देव का,प्रचंडता अगन की है
है क्रोध परशुराम का, भक्ति श्रवण की है
है टीस मुझमे शीत सी , है आग मुझमे ग्रीष्म सी
है भोग कामदेव सा , प्रतिज्ञा है भीस्म की
शिथिलता मुझमे मृत सी है और सजीव का बोध है
है मेरी राह गंगा की , हिमालय मेरा अवरोध है
मृत्यु सा अटल हूँ मैं है, आशा है मुझमे आरम्भ सी
परिपक्व हूँ उपज सा मैं , है फसल सा मुझको दंभ भी
है सत्य मुझमे युधिस्ठिर का, दुर्योधन सा छल है
है मुझमे असहायता सीता की, रावण सा बल है
तांडव मुझमे शिव का है , कृष्ण सा मुझमे रास है
उत्सव मुझमे इन्द्र का है, राम सा वनवास है
है त्याग मुझमे संत का , इचाएं है भक्त सी
है व्यर्थता मुझमे प्रजा की , महत्वपूर्णता है तख़्त सी
अधीर हूँ नवीन सा , अनुभूति है मुझमे जीर्ण सी
है मुझमे कुछ अर्ध सा ,और कामना है पूर्ण की
है क्रोध परशुराम का, भक्ति श्रवण की है
है टीस मुझमे शीत सी , है आग मुझमे ग्रीष्म सी
है भोग कामदेव सा , प्रतिज्ञा है भीस्म की
शिथिलता मुझमे मृत सी है और सजीव का बोध है
है मेरी राह गंगा की , हिमालय मेरा अवरोध है
मृत्यु सा अटल हूँ मैं है, आशा है मुझमे आरम्भ सी
परिपक्व हूँ उपज सा मैं , है फसल सा मुझको दंभ भी
है सत्य मुझमे युधिस्ठिर का, दुर्योधन सा छल है
है मुझमे असहायता सीता की, रावण सा बल है
तांडव मुझमे शिव का है , कृष्ण सा मुझमे रास है
उत्सव मुझमे इन्द्र का है, राम सा वनवास है
है त्याग मुझमे संत का , इचाएं है भक्त सी
है व्यर्थता मुझमे प्रजा की , महत्वपूर्णता है तख़्त सी
अधीर हूँ नवीन सा , अनुभूति है मुझमे जीर्ण सी
है मुझमे कुछ अर्ध सा ,और कामना है पूर्ण की
No comments:
Post a Comment